बिहार रेडिमेड गारमेंट्स (BRG) कारखाना, कपड़ो से वस्त्र बनाने का सूक्ष्म लघु कारखाना है जिसकी स्थापना 17 जून, 2024 को गया, बिहार में की गयी है। इस कारखाना में पुरूषों के लिए T-Shirt Lower और Nikar तथा महिलाओं के लिए Nighty एवं Nighty Wear बनायी जाती है यह कारखाना प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम" (PMEGP) के तहत संचालित है जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशासित किया जाता है।
BRG कारखाना के तहत M2C ई-कामर्स मार्कटिंग का प्रारंभ दिनांक 23 फरवरी, 2025 को किया गया है जिसके तहत अपने उत्पादों को सीधा ग्राहको तक तथा ग्राहकों से ग्राहको की एक कड़ी जोड़कर उन तक पहँचाती है। साथ ही ग्राहाकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा आर्थिक मजबुती प्रदान करती है
एक सशक्त, जिम्मेदार और सामाजिक रूप से जागरूक शहरी व ग्रामीण भारत जहाँ समुदाय अपने स्वयं के जीवन को बदलने में सक्षम हो।
अंतिम मील तक आधुनिक युग में सही पथप्रदर्शन, सही ज्ञान के वितरण के E-commerce के माध्यम से सतत विकास का एक स्केलेबल, अनुकूलनीय और समुदाय-केंद्रित मॉडल बनाकर हर एक साल में एक लाख शहरी व ग्रामीण जीवन को बदलना और उस पथप्रदर्शन एवं ज्ञान का उपयोग करने के तरीके सिखाकर कई लोगों को मूल सुविधाओं के लिए सशक्त बनाना तथा उन्हें समाज में बतौर आदर्श स्थापित करना।